लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया  :- विधायक लीला राम

October 31, 2023 614 0 0


कैथल, 31 अक्तूबर:  विधायक लीला राम ने कहा कि अखंड भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। विभिन्न रियासतों का विलय करवाकर अखंड भारत का नया रूप सामने लाया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन चरित्र हमें समाज और राष्ट्र सेवा की सीख देने का काम करता है।

 

हम सभी को चाहिए कि उनके बताए और दर्शाए रास्ते पर चलते हुए समाज और देश को नई दिशा व दशा देने का काम करें। विधायक लीला राम छोटू राम इंडोर स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी रियासतों को इक्ट्ठा करके एक राष्ट्र का

 

निर्माण किया था। गुजरात की नर्मदा नदी के किनारे उनकी एक भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यानि एकता का प्रतीक कहा जाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था। सरदार पटेल एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे। स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका

 

महत्वपूर्ण योगदान था, जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है। रन फॉर यूनिटी दौड़ छोटू राम इंडोर स्टेडियम से शुरू होकर विश्वकर्मा चौक, आरके एसडी कॉलेज के सामने होती हुई छोटू राम चौक के बाद ढांड रोड से सैक्टर 20 मार्ग से निकलकर अम्बाला रोड होते हुए वापिस छोटू राम इंडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुई।इस मौके पर डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना, एसडीएम कपिल कुमार, डीडीपीओ कंवर दमन, डीएसओ सुमन मलिक, हरपाल शर्मा, संजय भारद्वाज, दीक्षा मिश्रा, रामजीलाल, बीरबल दलाल, एसके नंदा, रामकुमार नैन, नरेश मित्तल, राजेश कुमार, प्रशांत राय, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!