सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, मां की हुई मौत बेटी गंभीर रूप से घायल

October 31, 2023 2426 0 -5


कैथल, 31 अक्तूबर: झज्जर जिला के बहादूरगढ़ शहर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसा बहादुरगढ़ के कुम्हारों वाले मोहल्ले में हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है। इस हादसे में घायल 3 साल की एक छोटी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक इलाज के लिए भेजा गया है। मृतका की पहचान सुमन नाम की महिला के रूप में हुई है। सुमन शाम के समय खाना बनाने के लिए रसोई घर में गई थी। जब उसने चूल्हा जलाने का प्रयास किया तभी एलपीजी सिलेंडर तेज धमाके के साथ

फट गया। जिसकी वजह से घर की छत गिर गई। सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी दो छोटी बेटियां मलबे के नीचे दब गई। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को मलबे के नीचे से बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां 8 वर्षीय एक बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 वर्षीय छोटी बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया हादसे के वक्त महिला का परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। जैसे ही परिजनों को इस हादसे के बारे में पता चला तो वह दौड़कर घर पहुंचे। मां बेटी की इस दर्दनाक मौत से आसपास का माहौल गमगीन बना हुआ है। शहर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट के पीछे की असली वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।


Categories: किसान, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!