कैथल, 30 अक्तूबर: विधायक लीला राम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अगर कोई परेशानी आती है तो संबंधित अधिकारी उनसे जुड़ी समस्याओं के निवारण में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतें। अधिकारी एवं कर्मचारी लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं तथा आम जन की समस्याओं के निवारण हेतू काम करें। विधायक लीला राम सोमवार को अपने निवास स्थान पर हलका वासियों की बिजली, पीने के पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवरेज, जल निकासी आदि आम जन से जुड़ी समस्याओं का निवारण करने के दौरान अधिकारियों से दूरभाष पर निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं एवं परियोजनाएं
बनाती हैं ताकि पात्र व्यक्ति को उनका सीधा लाभ मिल सके। अगर फिर भी अगर किसी व्यक्ति को परेशानी का सामना करना पड़ता है तो संबंधित अधिकारी तुरंत उसका समाधान करवाएं। समाधान करने में अगर किसी प्रकार की टेक्निकल समस्या आ रही है तो तुरंत उसको अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके। विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं व नीतियों के तहत करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को करवाकर हलके की दिशा व दशा बदलने का कार्य किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास नीति पर देश व प्रदेश में कार्य करवा रहे हैं। सामुहिक समस्याओं के निवारण में अधिकारी भी आम जन का सहयोग करें व हलका वासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान करें, जिससे कि हलका वासियों को बार-बार कार्यालयों में बार-बार नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के काम करवा रही है। प्रदेश सरकार किसान, गरीब, मजदूर और व्यापारी की सरकार है। इसमें किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। पढ़े-लिखे युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही है। प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई है जिसमें पढ़े-लिखे युवाओं को अपनी योग्यता के आधार पर को नौकरी पाने का मौका मिल रहा है, जबकि पूर्व की सरकारों में नौकरी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जाता था तथा अपने चहेतों को नौकरी पर रखने के लिए सभी सारे नियमों को ताक पर रख देते थे
Leave a Reply