विधायक रणधीर सिंह गोलन ने किया 95 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन

October 30, 2023 701 0 0


कैथल, 30 अक्तूबर: विधायक रणधीर सिंह गोलन ने आज पूण्डरी हल्के का सर्वांगीण विकास हो रहा है। समस्त हल्के में जोरदार विकास के काम चल रहें है। आप सबके साथ से आज आपका भाई हर एक कार्य करनें में सक्षम है और ईश्वर के आशीर्वाद से आज अपनें पूण्डरी हल्के में सबसे ज्यादा कार्य चले हुए है।विधायक रणधीर सिंह ने 75 लाख रुपये से निर्मित सड़क तथा 20 लाख रुपये से जोहड़ की चारदीवारी का  उद्घाटन करने उपरांत गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। गांव डडवाना में पहुंचने पर विधायक चौधरी रणधीर सिंह का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। गांव वासियों ने विधायक को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि हमारे हल्के में विधायक रणधीर गोलन कड़ी मेहनत और लगन से काम करवाते हैं तभी इतना विकास संभव हो पाया है। विधायक रणधीर सिंह गोलन ने अपने संबोधन में कहा कि यह विकास कार्य मार्केटिंग बोर्ड द्वारा करवाया गया है। यह 75 लाख रुपये से बनी सड़क का हलका वासियों को सीधा लाभ मिलेगा तथा 20 लाख रुपये की राशि से निर्मित जोहड़ की चारदीवारी से मिट्टी कटाव नहीं होगा, जिसका गांव वासियों को सीधा लाभ हो रहा है।विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण योजनाओं, परियोजनओं का हलका वासियों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से हलका पूंडरी में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। हलका वासियों को स्टेडियम, बिजली, सड़कें, स्ट्रीट लाईट, पेय जल व्यवस्था, अस्पताल आदि की सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि मेरा बस एक ही प्रयास है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा पूण्डरी हल्के को और चमकाया जाए। विधायक नें आनें वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी ग्रामवासियों से समर्थन मांगा  है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर पूण्डरी हल्के में 36 बिरादरी की सरकार स्थापित करनें का काम करे। इस मौके पर हरेंद्र सिंह, जग्गा सिंह, सरदार सिंदर सिंह, जगदीश, शमशेर खेड़ी रायवाली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!