सोलर पंप लगवाने के लिए 7 नवम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रित :- डीसी प्रशांत पंवार

October 30, 2023 57 0 0


कैथल, 30 अक्तूबर:  डीसी प्रशांत पंवार ने बताया हैं कि नवीन एंव नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल saralharyanagov.in पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसानों के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए  7 नवम्बर 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इस बारे में किसान 75 प्रतिशत अनुदान राशि पर 3 एचपी से 10 एचपी सोलर पंप के आवेदन कर सकते हैं। डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि जिन किसानो ने 23 जून 2023 से 12 जुलाई 2023 के दोरान आवेदन किया था और वो अपना लाभार्थी हिस्सा जमा नहीं करवा सके, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नही है। उन्हें अपना लाभार्थी हिस्सा जमा करवाने का मौका दोबारा दिया जाएगा।हरियाणा बिजली वितरण निगम के बिजली आधारित कनेक्शन के मौजूदा आवेदकों को सोलर पंप के लिए प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनको अपने मोजुदा बिजली कनेक्शन का समर्पण करना होगा। इसके बाद इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार कि वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जायेगा। चयनित लाभार्थी मूल्य निर्धारण के उपरांत आवेदक PM-KUSUM पोर्टल www.pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर सरकार द्वारा सूचीबद्ध कंपनी का चयन करके लाभार्थी हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना लाभार्थी आवेदक के पंजिकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होगी। किसान अपने खेत के साईज, पानी का लेवल ओर पानी कि जरूरत के अनुसार पंप एवं टाइप का चयन

dckaithal

करें। उन्होंने बताया कि किसान को अपने खेत में केवल बोर करवा कर देना होगा बाकि पंप कि स्थापना का कार्य फर्म द्वारा किया जाएगा। आवेदक  के परिवार  (परिवार पहचान पत्र) के नाम पर सोलर का कनेक्शन, बिजली आधारित पंप न हो, आवेदक के नाम पर कृषि भूमि कि जमाबंदी / फर्द  होनी चाहिए। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सर्वेक्षण के अनुसार उन गांवों जहां भूजल स्तर 100 फीट से नीचे चला गया है। उनके लिए सूक्षम सिंचाई प्रणाली कि स्थापना अनिवार्य है, अन्य को भूमिगत पाइपलाइन या सूक्षम सिंचाई प्रणाली को लगाना अनिवार्य होगा। धान ऊगाने वाले किसान जिनके क्षेत्र में HWRA की रिपोर्ट के आधार पर भूजल स्तर 40 मीटर से निचे गिर गया है, वे किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे। सोलर पंप कि स्कीम 2023-24 कि नियन व शर्तो कि विस्तृत जानकारी के लिए विभाग कि वेबसाइट http://hareda.gov.in पर जाकर देख सकते है। इसलिए जिले के संबंधित किसान आवेदकों से अनुरोध है कि वह अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी कार्यालय के कमरा न. 205, लघु सचिवालय, कैथल में सम्पर्क करें।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!