कैथल (रमन सैनी) गृहक्लेश में हो रहे झगड़े की सूचना पर गांव खेड़ी मटरवा पहुंची डायल 112 पुलिस टीम पर हमला करके पुलिस डयुटी में बाधा डालने व डायल 112 गाडी का शीशा तोडने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई महिपाल द्वारा करते हुए आरोपी गांव खेड़ी मटरवा निवासी साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। ईआरवी गाडी 397 के प्रभारी ईएसआई सचित्रानंद की शिकायत अनुसार 22 जुलाई की रात में वह डायल 112 पर तैनात था। रात 10 बजकर 22 मिनट पर एक फोन आया। इसमें एक महिला की शिकायत थी कि वह गांव खेड़ी मटरवा से बोल रही है। उसका बेटा और उसका पोता आपस में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर वह एसपीओ सुशील कुमार और चालक ईएचसी जिले सिंह के साथ मौके पर पहुंचा। वहां पर जानकारी मिली कि झगड़ा करने वाले दोनों ही शराब के नशे में धुत थे। महिला व उसकी बहू छुड़वाने का प्रयास कर रही थीं तो महिलाओं से भी मारपीट की गई। तभी एक युवक महिला से यह कहकर झगड़ा करने लगा कि यहां पुलिस क्यों बुलाई। उसने ऐसा करने से मना किया तो युवक ने डंडा उठाकर उसे मार दिया। उसने बाहर खड़ी टीम को अंदर बुला लिया। अंदर आए चालक से भी मारपीट की। एसपीओ आरोपियों की वीडियो बना रहा था। इस पर आरोपियों ने एसपीओ से भी मारपीट शुरू कर दी। उसे छुड़वाने गए तो उनकी वर्दी फाड़ दी। बाहर आकर उनकी सरकारी गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया। जिस बारे पुलिस डयुटी में बाधा डालने व डायल 112 गाडी का शीशा तोडने के आरोपी तहत थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लाठी बरामद की गई। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply