अवैध शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम तहत चौकी संगतपुरा द्वारा गांव बरटा से एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से चलती भट्टी सहित 5.75 बोतल शराब व 80 लीटर लाहण तथा भट्टी चलाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए । चौकी संगतपुरा पुलिस प्रभारी एसआई अनवर सिंह कि टीम द्वारा शाम के समय एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत गांव बरटा निवासी सतपाल के खेत में बने पशुबाड़ा पर दबिश दी गई । जहाँ अवैध भट्टी चलाकर शराब तैयार कर रहे आरोपी सतपाल उपरोक्त को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया । जाँच दौरान आरोपी के कब्जे से चलती भट्टी सहित 5.75 बोतल शराब, 80 लीटर लाहण तथा भट्टी चलाने में प्रयुक्त अन्य उपकरण बरामद हुए ।
Leave a Reply