कैथल (रमन सैनी) बरवाला के बनभौरी में ऐतिहासिक शक्तिपीठ माता भ्रामरी देवी मंदिर में आस्था रखने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निर्देश पर कैथल से बनभौरी के लिए नियमित बस सेवा का संचालन शुरू हुआ है, इससे श्रद्धालुओं को समय व धन की बचत होगी।
ऐतिहासिक शक्तिपीठ माता भ्रामरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। कैथल, कलायत से नवरात्रि व नियमित तौर पर वहां जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधी बस सेवा नहीं होने के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। दरअसल श्रद्धालुओं को निजी वाहन अथवा कई साधन बदल कर वहां जाना पड़ता था और उन्हें वापसी में भी यही परेशानी होती थी। इस बारे में कुछ श्रद्धालुओं ने महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को अपनी परेशानी से अवगत करवाया। श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने हरियाणा राज्य परिवहन, कैथल के महाप्रबंधक अजय गर्ग को इस संबन्ध में निर्देश दिए।
फाइल फोटो: महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा
परिवहन विभाग द्वारा उनके निर्देश की पालना में शारदीय नवरात्रि के आगाज के साथ ही कैथल से बनभौरी के लिए नियमित बस सेवा का संचालन शुरू करवा दिया गया है। यातायात प्रबन्धक ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर बस कलायत, नरवाना, उचाना होते हुए बनभौरी जाएगी और सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर बनभौरी से चलकर कैथल पहुंचेगी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि इस बस सेवा के संचालन से श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन को भी लाभ होगा।
Leave a Reply