कैथल, 12 अक्तूबर (अजय धानियां) : विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले अपराधियों पर जिला पुलिस द्वारा एस.पी. उपासना के निर्देशानुसार लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के एक मामले की जांच चौकी किठाना पुलिस के ए.एस.आई. दलबीर ङ्क्षसह द्वारा करते हुए आरोपी जिला हिसार के गांव फरीदपुर निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पहले मामले में किठाना निवासी अशोक की शिकायत अनुसार वह विदेश जाने का इच्छुक था। उसने इस संबंध में अपने दोस्त संदीप से बात की तो उसने बताया कि गांव संडील जिला जींद निवासी मंजीत व सुमित युवकों को विदेश भेजने का कार्य करते हैं। उनका ऑफिस दिल्ली में द्वारका मैट्रो स्टेशन के पास है। इसके बाद वह संदीप के साथ दिल्ली चला गया। वहां मंजीत ने उसको 30 लाख रुपए में अमेरिका भेजकर काम दिलवाने की बात कही। दिसम्बर 2021 में उसने अपना पासपोर्ट मंजीत को दे दिया था। इसके बाद आरोपी मंजीत ने अलग-अलग समय में उससे 18 लाख 62 हजार 500 रुपए ले लिए और उसे मई 2022 में अजरबेजान भेज दिया। वहां से उसे 31 मई 2022 को वापस दिल्ली भेज दिया गया। वह दोबारा मंजीत के पास गया तो मंजीत ने 18 जुलाई 2022 को उसे जयपुर से अर्मिनिया व वहां से सर्बिया भेज दिया। वहां आरोपी मंजीत व सुमित के कहे अनुसार उसने उनके दोस्त मंगा व आरोपी अमित कुंडू ने उसका पासपोर्ट ले लिया और उससे और रुपए मांगे। उसको सर्बिया में एक माह तक रखा गया और फिर उससे 11 लाख रुपए की ओर मांग की गई। आरोपियों ने कहा कि वह गांव नरड़ निवासी महावीर चहल को 11 लाख रुपए दे। इस पर शिकायतकर्ता के बड़े भाई ने चीका अनाज मंडी से 11 लाख रुपए लेकर महावीर चहल को दे दिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपियों ने उसे दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह तक सर्बिया में एक कमरे में बंदी बनाकर भूखा-प्यासा रखा। जनवरी 2023 में उसे पुर्तगाल भेज दिया। 24 फरवरी 2023 को मजबूरन उसे वहां से वापस इंडिया आना पड़ा। आरोपियों ने मिलकर उससे 18 लाख 62 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की है। अब पैसे वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही 2 आरोपी गांव संडील निवासी मंजीत व सुमित को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अमित वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply