कैथल में चाय कैफे की आड़ में लड़कियों व महिलाओं से करवाया जा रहा था अनैतिक कार्य, संचालक गिरफ्तार

October 11, 2023 2311 0 2


कैथल (रमन सैनी) असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना द्वारा दिए गए आदेश पर कार्रवाई करते हुए कैफ में अनैतिक कार्य करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह द्वारा करते हुए कैफे संचालक गांव तारागढ निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सिविल लाइन के सुरक्षा एजेंट की शिकायत अनुसार उसको गुप्त सूचना मिली कि अंबाला रोड कैथल स्थित सेलिब्रेशन कैफे के मालिक विशाल व उसके पार्टनर मुकेश कुमार द्वारा कैफे में बैठकर चाय पिलाने की आड़ में लड़कों को ग्राहक के रूप में कमीशन लेकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जाता है। जिस सूचना पर डीएसपी उमेद सिंह तथा महिला एसएचओ एसआई रेखा के साथ रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त कैफे पर दबिश दी गई। दबिश दौरान वहां 2 महिलाए व मुकेश उपरोक्त मिला। जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: girls and women were being made to perform immoral acts, kaithal cafe raid, kaithal cafe raid news, kaithal crime news 2023, operator arrested, Under the guise of tea café in Kaithal Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!