कैथल 04 अक्तूबर (अजय धानियां) पुलिस अधीक्षक उपासना के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये साइबर सेल कैथल की टीम ने लाखों रुपये की कीमत के 27 मोबाइल को ट्रेस करते हुए बरामद किया है जिन्हें बुधवार की सुबह डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मान पूर्वक उनके मालिकों को सौंपा गया है । बरामद मोबाईल अलग-अलग कंपनी के थे जिनकी कीमत करीब 4 लाख 32 हजार रुपए है। खोये हुए मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होंने पुलिस द्वारा उनके खोये हुए मोबाइल बरामद कर सौंपने पर कैथल पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की प्रशंसा की । इससे पहले भी पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करके उनके मालिकों को सौंप चुकी है। डीएसपी उमेद सिंह ने साइबर सेल इंचार्ज एएसआई सतबीर सिंह व उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया है। अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे।
Leave a Reply