SYL के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, कहा- राजनीति न करें, आप कानून से ऊपर नहीं

October 4, 2023 235 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा और पंजाब के सतलुज यमुना लिंक (SYL) नहर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है।  सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा कि वह इस मुद्दे पर राजनीति न करे। पंजाब सरकार कानून से ऊपर नहीं है। सुप्रीम कोर्ट को सख्त आदेश देने के लिए मजबूर न करें।

SYL को लेकर SC ने लगाई पंजाब सरकार को फटकार, कहा- राजनीति न करें, आप कानून से ऊपर नहीं - supreme court reprimands punjab government regarding syl -mobile

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पंजाब सरकार इस मामले में आगे बढ़े। अगर सुप्रीम कोर्ट समाधान की तरफ बढ़ रही है तो पंजाब सरकार भी पॉजिटिव रुख दिखाए। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में होने वाली डेवलपमेंट के बारे में रिपोर्ट देने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब जनवरी 2024 में होगी।

Supreme Court reprimanded Punjab government on SYL controversy do not do politics - India Hindi News - SYL विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की पंजाब सरकार को कड़ी फटकार, कहा- इस पर राजनीति

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हरियाणा में SYL नहर बनाने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है, लिहाजा पंजाब भी इस समस्या का हल निकालने की दिशा में काम करे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम लंबे समय से चल रहे इस विवाद का हल निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं हमे उम्मीद है कि पंजाब सरकार भी इस दिशा में काम करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से यह भी रिपोर्ट मांगी की पंजाब में SYL नहर के निर्माण के मौजूदा हालात कैसे हैं।

SYL को लेकर SC ने लगाई पंजाब सरकार को फटकार, कहा- राजनीति न करें, आप कानून से ऊपर नहीं - supreme court reprimands punjab government regarding syl -mobile

क्या है SYL विवाद
पंजाब और हरियाणा में SYL विवाद, यानी पानी के बंटवारे का झगड़ा उसी समय शुरू हो गया था जब पंजाब से अलग हरियाणा राज्य का गठन हुआ। 1966 में हरियाणा के विभाजन के बाद भारत सरकार ने पुनर्गठन एक्ट, 1966 की धारा 78 का प्रयोग किया। पंजाब के पानी (पेप्सू सहित) में से 50 प्रतिशत हिस्सा (3.5 एमएएफ) हरियाणा को दे दिया गया जो 1955 में पंजाब को मिला था। इस पर पंजाब का आरोप है कि तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा पुनर्गठन एक्ट की धारा 78 का प्रयोग करना गैर संविधानिक था। संविधान का उल्लंघन करके अंतर्राज्य जल विवाद एक्ट, 1956 के अधीन ट्रिब्यूनल की जगह केंद्र सरकार द्वारा धारा 78 के तहत हरियाणा को पानी दिया गया।


Tags: punjab sarkar, said- do not do politics, supreme court of bharat, Supreme Court reprimanded Punjab government on SYL issue, syl, SYL के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, you are not above the law., आप कानून से ऊपर नहीं, कहा- राजनीति न करें Categories: delhi, punjab, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!