भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पेश करें सुबूत, नहीं तो कोर्ट में होगी मुलाकातः दिग्विजय चौटाला

October 3, 2023 196 0 0


कैथल (रमन सैनी) जेजेपी महासचिव दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता कर विपक्षियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने जेजेपी पार्टी पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर विपक्षियों सबूत मांगते हुए कोर्ट में मुलाकात की चेतावनी दी है। चौटाला ने कहा कि कभी हवाला, कभी धान घोटाला, कभी कोई घोटाला का आरोप हमारे ऊप लगाए जाते हैं। राजनीति में हमारी चौथी पीढ़ी है। चौधरी साहब पर हवाला का आरोप कांग्रेस ने लगाया था। इसके बाद अब अजय चौटाला और दुष्यंत पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। यदि कोई कुछ आरोप लगाता है तो उसके पास कुछ ठोस प्रमाण होते हैं। इन आरोपों के बावजूद हम खामोश थे। लेकिन अब पानी सिर के ऊपर चला गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह के अंदर आरोप लगाने वाले नेता मीडिया या जनता के सामने सबूत पेश करें। यदि सुबूत पेश नहीं कर पाए तो हम राष्ट्रीय अध्यक्ष और दुष्यंत चौटाला से कहेंगे की, ऐसे लोगों पर मानहानि का मुकदमा चलना चाहिए। हमारे विरोधी बाज आ जाएं नहीं तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

जनता के सामने प्रमाण लाएं भ्रमित करने का काम न करें: दिग्विजय

वहीं आरोप लगाने वाले नेताओं को लेकर कहा कि नेता अनेक हैं। जिसमें उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, बीरेंद्र सिंह व अभय चौटाला का नाम प्रमुखता से लिया। जेजेपी नेता ने कहा कि जेजेपी का लीगल सेल काफी मजबूत है। उपरोक्त नेताओं ने हम पर झूठा आरोप लगाया है। हम सब पर बरीकी से नजर रखे हुए हैं या तो ये लोग जुबान पर ताला लगाएं नहीं तो प्रमाण जनता के सामने लाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा की जनता के सामने प्रमाण लाएं भ्रमित करने का काम न करें।

सारे विरोधी दुष्यंत के खिलाफ, लेकिन जनता हमारे साथ: दिग्विजय
इस दौरान भाजपा से गठबंधन के सावल पर दिग्विजय ने कहा कि अभी यही कोशिश है कि मिलकर चुनाव लड़ा जाए। हम एनडीए का हिस्सा हैं। इसके साथ ही जेजेपी नेता ने कहा कि देश में सारे विरोधी मोदी के खिलाफ हैं और प्रदेश में सारे विरोधी दुष्यंत के खिलाफ हैं, लेकिन विरोधी ये जान लें प्रदेश की जनता हमारे साथ है।

इस सरकार के पास छात्र संघ चुनाव कराने का अंतिम मौका: दिग्विजय

छात्र संघ चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यदि सरकार चुनाव कराती है तो उसका फायदा भी सरकार को होगा। सबके सामने एक आईना लाना चाहता हूं कि किन लोगों की नीयत में क्या है। लिंग्डो कमेटी की सिफारिशों पर बिल लाना चाहता हूं। उन्होंने कहा हमारी पार्टी के सभी नेता इस बिल के पक्ष में हैं। इसके साथ ही उन्होंने छात्र संघ के डारेक्ट चुनाव को लेकर मांग की। चौटाला ने कहा कि यही साल है, अभी भी चुनाव हो सकता है। इस सरकार के पास छात्र संघ चुनाव कराने का अंतिम मौका है। हर 15 दिन के अंदर छात्र चुनाव कराने को लेकर राज्यपाल और शिक्षामंत्री को लेटर लिखा जा रहा है। मैंने स्वयं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन इस पर कोई कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि हरियाणा के सभी विधायक छात्र संघ चुनाव के पक्ष में होंगे।


Tags: digvijay chautala jjp leader, haryana election 2024, jjp party, otherwise they will meet in court: Digvijay Chautala, Those making allegations of corruption should present evidence Categories: ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!