राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर कैथल जिला के सैकड़ों गेस्ट टीचर हनुमान वाटिका में इकट्ठे होकर इसके बाद शहर की सड़कों पर नियमित करने की मांग को लेकर बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुर्जर के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन देने पहुंचे जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला प्रधान सुशील ढुल, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास राविश ने की और मंच संचालन कलायत बलोक प्रधान सुरेश बनवाला और जिला महासचिव ईशम सिंह करोडा ने किया इस अवसर पर गेस्ट टीचरों को नियमित करने की मांग को रखतें हुए राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और जिला प्रधान सुशील ढुल ने कहा कि 2013 में जब कांग्रेस सरकार में गेस्ट टीचर दिल्ली जंतर मंतर पर आमरण अनशन पर बैठे हुए थे उस समय के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पंडित रामबिलास शर्मा , वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज और पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु सहित दर्जनों बीजेपी के नेता सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज को लेकर धरने पर पहुंचे और पंडित रामबिलास शर्मा जी ने लिखित में लैटर हैड पर लिखकर दिया था और बीजेपी सरकार ने 2014 के घोषणा पत्र में भी वायदा किया था कि
बीजेपी की सरकार बनते ही 15000 गेस्ट टीचरों को पहली कलम से नियमित किया जाएगा और पिछले 8 से 9 वर्ष का एरियर भी भुगतान किया जाएग लेकिन सरकार के दो कार्यकाल बित जाने के बाद और 9 वर्ष से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आज तक गेस्ट टीचरों को नियमित नहीं किया इस अवसर पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास राविश और जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिला संगठन सचिव कृष्ण शर्मा कयोडक और जिला महासचिव ईशम सिंह करोडा ने सरकार पर गेस्ट टीचरों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नियमित अध्यापकों की तुलना में बगैर कोई सुविधा के एक तिहाई से भी कम वेतन देकर शोषण कर रही है और हजारों गेस्ट टीचरों को 200 से 300 किलोमीटर दूर जबरदस्ती ट्रांसफर किया गया है बहुत ही निंदनीय है इस अवसर कैथल बलोक प्रधान दीपक आहुजा, कलायत बलोक प्रधान सुरेश बनवाला, सीवन बलोक प्रधान रवि कुमार, गुहला बलोक प्रधान रूप चन्द शास्त्री, पुंडरी बलोक प्रधान अश्विनी शर्मा, राजौंद से राज सिंह गिल ने भी एक स्वर में जल्दी से जल्दी गेस्ट टीचरों को नियमित करने की मांग रखी राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और जिला प्रधान सुशील ढुल ने कहा कि 9 सितंबर से हरियाणा
प्रदेश के गेस्ट टीचर नियमित की मांग को लेकर पिछले 24 दिनों से लोकतांत्रिक तरीके से अनशन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद आज तक सरकार की तरह से कोई बुलावा नहीं आया यदि समय रहते सरकार ने गेस्ट टीचरों को जल्दी नियमित नहीं किया तो जल ही बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी इस अवसर पर जिला प्रैस प्रवक्ता सुशील हसपुरा, जिला संगठन सचिव रमेश सरदाना, कृष्ण, सुभाष किठाना, गुरनाम वजीर नगर, सुरेश, दयानंद मौण, कर्ण पुनिया, जिला प्रैस सचिव मनोज हुड्डा, बिजेंद्र फरीबाद,रमेश बालू,नरेश भाणा,जगरुप सीडा, विनोद, संदीप किछाना, सतबीर सिवाच, रमेश भाणा, यशपाल शर्मा ,अमरीक सीडा, महावीर जागलान, सतीश कैलरम, रघुवीर कलैरम, जितेंन्द्र, सुखदेव, संजय, संजीव कयोडक, कृष्ण नैन, राजेश, धर्मेंद्र,राजबीर,रामफल जुलानी खेडा, ईश्वर कमल किशोर, अनूप बालू,पवन, संदीप बुरा बालू, कपूर चन्द, भूपेंद्र मलिक, महेंन्द्र सिंह, अशोक कुमार, दयानंद, राजबीर सुनील कुमार, शमशेर, चांदी बाता, मुकेश, भूषण,अजय कौशिक, महावीर ककेडी, प्रेम चहल, सुभाष, रणधीर सिंह, सतपाल, ललित , मनीषा, शालिनी देवी,अलका जय श्री ,रीना सैणी,भारती सहित सैकड़ों गेस्ट टीचर उपलब्ध थे
Leave a Reply