कैथल (रमन सैनी) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं को एक-एक करके पूरा करने का कार्य किया जा रहा है, जिससे हलका की तस्वीर बदल रही है। आने वाले समय में सभी कार्य पूरे होने पर यह क्षेत्र पूरी तरह से विकसित क्षेत्रों में शुमार होगा। जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य तय मापदंडों के अनुसार होने चाहिए।
विधायक ईश्वर सिंह ने गांव भागल में लगभग 22 लाख रुपये की राशि से निर्मित नलकूप का उद्घाटन करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस नलकूल के प्रयोग से क्षेत्र में पीने के पानी व अन्य पानी के उपयोग से संबंधित कार्य करने में और अधिक सुविधा होगी। पानी से संबंधित गांव में कोई समस्या नहीं रहेगी। सरकार द्वारा एक-एक करके आम जन से जुड़ी सभी सामूहिक मांगों को पूरा किया जा रहा है। गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
आने वाले समय में करोड़ों रुपये से विभिन्न सड़कों का निर्माण व सुधारीकरण किया जाएगा, जिससे आम जन को आवागमन की और बेहतरीन व्यवस्था मिलेगी। जितनी भी विकासात्मक योजनाएं व परियोजनाएं क्षेत्र में चल रही हैं, उनको गति प्रदान की गई है, ताकि सभी योजनाएं व परियोजनाएं निर्धारित समय पर पूरी हो और आमजन इससे लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शहरी तर्ज पर विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा करोड़ों रुपये हलके के लिए मंजूर किए हैं, जिससे क्षेत्र में अनेक विकासात्मक कार्य चल रहे हैं।
इस मौके पर एसडीओ आशीष गर्ग, सरपंच सुदेश शर्मा, बलवंत पूनिया, बलवान सहोता, गुरमेल पूनिया, राजवीर पूनिया, सुरजन राम, बलकार दहिया, जितेंद्र पूनिया, रामदीया राम, मोहन पूनिया, देशराज, संजीव रंगा, रिंकू दहिया, रिसाला राम रंगा, महेंद्र सिंह पूनिया, विक्रम सिंह, खजाना राम सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Leave a Reply