भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक नरेंद्र गुर्जर की अध्यक्षता में की हाजिरी मे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत कैथल शहर मे नये बस अड्डा के पास भगत सिंह चौँक नजदीक भगत सिंह कॉलोनी व आसपास के एरिया में सफाई की गई|
और कहा कि सभी आमजन को भी अपने मकान व आसपास के खाली एरिया को भी साफ सुथरा रखना चाहिए साफ सफाई से आसपास के एरिया मे अन्य हानिकारक कीटाणु या मच्छर पैदा नहीं होते इसलिए मच्छरों से होने वाली बीमारियों से भी बचाव रहता है सफाई कार्यक्रम मे विधि प्रकोष्ठ के, जिला सयोंजक अमित राणा, जिला सह संयोजक कृष्ण सैनी, मुनीष राठी एडवोकेट, देवेंद्र राणा, विनोद सैनी, सुनील राणा एडवोकेट , प्रवीण मलिक, सतीश धीमान ,दविंदर राणा , राजीव आर्य डांड आदि
Leave a Reply