सड़क हादसे का भयानक VIDEO, किनारे चल रहे साइकिल सवार को ऑटो ने उड़ा डाला, फिर कुचलते हुए ले गया

September 30, 2023 2261 0 -1


कैथल (रमन सैनी) चंडीगढ़ में एक भयानक सड़क हादसा सामने आया है। शहर के मटका चौक के नजदीक एक तेज रफ्तार ऑटो ने दो साइकिल सवारों को उड़ा डाला। इस हादसे में जहां एक साइकिल सवार उछलकर सड़क किनारे गिर गया तो वहीं एक अन्य साइकिल सवार ऑटो के नीचे आ गया और घसिटता हुआ चला गया। हादसे के वक्त ऑटो में सवारियां भी मौजूद थीं। वह भी बाहर गिर गईं। हादसे का पूरा मंजर मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। हादसे का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। यह दर्दनाक हादसा 11 सितंबर के आसपास हुआ। दोनों साइकिल सवार सैर करने निकले हुए थे। वह हादसे से बिलकुल अंजान थे। जानकारी मिल रही है कि, इस हादसे में साइकिल सवार एक शख्स की मौत हो गई है और उक्त शख्स की पहचान मोहाली के लखविंदर सिंह मोहाली के के रूप में हुई है। लखविंदर सिंह दांतों के डॉक्टर थे।

देखें वीडियो

हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं एक अन्य साइकिल सवार को गंभीर चोटें आईं हैं। जिसका इलाज अभी चल रहा है। उक्त शख्स की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह एक आईटी कंपनी चलाता है। दोनों साथ में रोज साइकिल चलाने निकलते थे और साइकिलिंग करते हुए सुखना लेक पर जाते थे।

 


Tags: accident news, an auto blows up a cyclist walking on the side of the road, chandigarh accident news, Terrible video of a road accident, then crushes him and takes him away. Categories: chandigarh, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!