गांव बात्ता के साहिल राणा हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

September 30, 2023 817 0 1


कैथल (रमन सैनी) गांव बात्ता में गाडी की टक्कर मारकर युवक की हत्या करने के मामले में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के एसआई रोशन लाल की टीम द्वारा आरोपी गांव बात्ता निवासी नकुल राणा, अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। डीएसपी सज्जन कुमार ने बताया कि गांव बात्ता निवासी दीपक कुमार की शिकायत अनुसार 26 सितंबर को उनके गांव शक्ति का नकुल के साथ झगड़ा हुआ था। जिस सम्बन्ध मे नकुल की शिकायत पर शक्ति व अन्य के विरुद्ध थाना कलायत मे मामला दर्ज है । 28 सितंबर को शाम करीब 4 बजे वह अपने घर से गली में घूमने के लिए धर्मा वाला चौंक बाता नथवान पट्टी गया हुआ था तभी उसने तेज रफ्तार गाडी की आवाज सुनाई दी और उपरोक्त गाडी के आगे आगे दो मोटरसाइकिल थी जिसमें से एक पर उसका रिश्ते में पोता लगने वाला 17 वर्षीय अवतार उर्फ साहिल निवासी बात्ता तथा दुसरी बाइक पर शक्ति निवासी बाता जा रहे थे।

उनके पीछे पीछे एक गाडी थी, जिसके शीशे खुले हुए थे । जिसमें पांच लडके अपने अपने हाथों में डंडें बिंडे लिए हुए गाडी की खिडकी से ललकारा मारते हुए आ रहे थे। गाडी को अजय निवासी बाता चला रहा था गाडी चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर शक्ति व साहिल को जान से मारने की नियत से अपनी गाडी की टक्कर साहिल के मोटरसाईकिल को पीछे से मारी । साहिल टक्कर लगते ही अपनी मोटरसाईकिल सहित गली मे गिर गया तथा शक्ति ने अपनी मोटरसाईकिल को एकदम से अपने आप को गाडी से बचाते हुए बायें साईड वाली गली में मोड दिया । गाड़ी मे से नकुल, योगेश उर्फ चीकु, अजय, हनी निवासीगण बाता व नकुल के मामे का लडका निशांत राणा अपने अपने हाथों में डंडें बिंडे लिए हुए नीचे उतरे और उन्होंने साहिल को चैक किया और कहा की यह तो मर गया अब शक्ति व उसके दुसरे साथियो को जान से मारेगे और गाडी मे अपने डण्डे बिन्डे लेकर मौका से भाग गए। उसने मौका पर जाकर साहिल को सम्भाला और उसे सिग्नस हस्पताल कैथल मे ले आए । जहां पर डाक्टर ने साहिल को मृत घोषित कर दिया । जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया। दोनो आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जहां से दोनो आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।


Tags: 2 accused arrested in Sahil Rana murder case of village Batta, dsp sajjan kumar kalayat, sahil rana bata murder case, sp kaithal upasana, village bata kaithal sahil murder case Categories: kalayat, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!