कैथल (रमन सैनी) विधायक लीलाराम ने गांव क्योडक के खेल स्टेडियम के अंदर जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाने वाले ट्यूबवेल का शिलान्यास किया। गांव में पहुंचे लीलाराम का गांव के सरपंच सहित मौजूद व्यक्तियों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया ।
विधायक लीलाराम ने 12 लाख रुपए से लगने वाले ट्यूबवेल का नारियल फोड़ कर शीलान्यास किया। विधायक ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर घर जल मिशन के तहत हर व्यक्ति को पीने का साफ और स्वच्छ पानी मिलना चाहिए । उसी कड़ी के तहत पूरे कैथल हल्के में पिछले साल से दोबारा से नई पाइपलाइन डाली गई है। हर व्यक्ति तक स्वच्छ पानी पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य पूरा हो रहा है ।
उन्होंने कहा कि कई गांवों और शहर के वार्डों में पुराने ट्यूबवेल खराब हो चुके थे वहां पर नए ट्यूबवेल लगाई जा रहे हैं । और आने वाले दिनों में और भी कहीं ट्यूबवेलों की मंजूरी मिलने वाली है जिससे कि पीने के पानी की समस्या किसी भी व्यक्ति को नहीं आने दी जाएगी । लीलाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी हरियाणा को अग्रसर आगे ले जाने का दिन रात प्रयास कर रहे हैं हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए सरकार प्रशासन के साथ मिलकर के लगातार काम कर रही है । बहुत से ऐसे कार्य हैं जिनको ऑनलाइन किया गया है और हर व्यक्ति घर बैठे ही उन सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है। क्योंकि पूर्व की सरकारों में जमकर के जनता को लूटा जाता था लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश और प्रदेश में बनी है तभी से लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रयासरत है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि हर रोज कोई ना कोई कर्मचारी अधिकारी विजिलेंस के हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाता है। विधायक ने कहा कि गांव के क्योडक में विकास कार्य चल हुए हैं । उन्होंने कहा कि गांव क्योडक के बहुत सारे खेतों के रास्ते सरकार द्वारा पक्के किया जा चुके हैं और आने वाले दिनों में जो बचे हुए रास्ते हैं उनको भी जल्दी पक्का किया जाएगा ।
इस मौके पर उनके साथ रामकुमार नैन, जसबीर सरपंच क्योडक, हरपाल शर्मा, राम सिंह क्योडक , पवन कसाना, अशोक कुमार , विक्की, जनक राज, महका राम, देबा पंच, रामफल क्योडक, दीपा पहलवान, सेंटी सरदार, लाला निरंजन दास, सतु कठवाड, लोकेंद्र मानस, कुशलपाल सैन,भी मौजूद रहे।
Leave a Reply