कैथल, 27 सितंबर (अजय धानियां) हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला कैथल में एक जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिला कैथल के एरिया के गांवों व कस्बों से लोगों को जोडकर एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग पुलिस अधीक्षक कैथल उपासना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस मीटिंग का मकसद पुलिस व आमजन के बीच सहयोग बढा कर अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना है। बैठक के दौरान एसपी उपासना ने मीटिंग में मौजूद सभी मौजिज व्यक्तियों का परिचय प्राप्त करने उपरांत इससे पूर्व संपन्न हुई मीटिंग में उठाए गए मुद्दों बारे कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल की गई। जिस बारे बैठक में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समस्याओं का निवारण किए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। इस बैठक में एसपी ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे तभी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस बैठक में आए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने अपने एरिया की समस्याओं को बताया गया जिस पर एसपी ने विचार विमर्श करते हुए समस्याओं के समाधान हेतु सम्बंधित को आदेश दिए। बैठक में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने क्षेत्र में नशा, सट्टेबाजी, अवैध रूप से शराब पिलाने बारे तथा अन्य समस्याओं बारे अवगत कराया गया। एसपी ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई पूर्वक निपटने के सम्बंधित को आदेश दिए। एसपी ने कहा कि पुलिस बिना समाज की स्पोट के अधुरी है और इस अधुरी को खत्म करने के लिए समाज के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम करके आमजन की समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। एसपी ने मौजूद सभी मोजिज व्यक्तियों तथा जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। मीटिंग में एसपी के अलावा डीएसपी हेडक्वार्टर उमेद सिंह, एसएचओ सिविल लाइन इंस्पेक्टर राजकुमार, एसपी प्रवाचक एएसआई तरशेम कुमार, सिक्योरिटी इंचार्ज एएसआई दयानंद के साथ साथ अन्य पुलिस कर्मचारी व जिला कैथल के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
Leave a Reply