सांसद ने आढ़ती एसोसिएशन की समस्याओं को दूर करने व टयोंठा निवासी अरविंद के पार्थिव शरीर को भारत लाने हेतु की मुलाकात

September 22, 2023 170 0 1


कैथल (रमन सैनी) सांसद नायब सिंह सैनी ने आढ़ती एसोसिएशन ढांड की समस्याओं को दूर करने के लिए  केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात करके जल्द समाधान करने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आढ़ती एसोसिएशन द्वारा समस्या रखी गई है कि अप्रैल 2023 में एफसीआई खरीद एजैंसी के माध्यम से सोलूमाजरा स्थित अदानी (साईको) में गेहूं बेचा गया था, जिसकी एवज में उनकी आढ़त एफसीआई द्वारा आज तक नहीं दी गई है। इसलिए जल्द संबंधित एजैंसी को निर्देश दिए जाए कि आढ़तियों की आढ़त का भुगतान जल्द से जल्द कर दें, ताकि संबंधित को उसका लाभ मिल सके।

          उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को समस्या नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। ऑनलाईन पारदर्शी व्यवस्था से सीधा संबंधित व्यक्ति को लाभ पहुंचाकर बिचौलिया राज को समाप्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा है। देश की आधी आबादी यानि महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं का मान बढ़ाया है।

टयोंठा निवासी अरविंद के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए नायब सैनी ने की विदेश मंत्री जय शंकर से मुलाकात

सांसद नायब सिंह सैनी ने विदेश मंत्री जय शंकर से मुलाकात करके टयोंठा निवासी अरविंद के पार्थिव शरीर को भारत लाने में हर संभव मदद करने का अनुरोध किया। उन्होंने विदेश मंत्री से बातचीत करते हुए कहा कि गत दिनों टयोंठा निवासी अरविंद की स्टोर में कार्य करते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनका पार्थिव शरीर लॉस एंजेल्स के सरकारी अस्पताल में रखा है। उनके पार्थिव शरीर को यूएसए से लाने में सहायता की जाए, ताकि उनके परिवार द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।


Tags: #mp nayab saini, MP met to solve the problems of Arhtiya Association and to bring the mortal remains of Tyontha resident Arvind to India., Piyush Goyal Leader of the House (India), S. Jaishankar Minister of External Affairs of India Categories: delhi, किसान, कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!