अरनौली व भागल मंडी में चल रहे विकास कार्यों का विधायक ईश्वर सिंह ने किया निरीक्षण

September 22, 2023 87 0 0


किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को नहीं आनी चाहिए कोई भी समस्या, लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे हैं अनरौली व भागल मंडी में विकास कार्य :- विधायक ईश्वर सिंह, किया अरनौली व भागल मंडी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण

कैथल (रमन सैनी) विधायक ईश्वर सिंह ने अरनौली व भागल मंडी में करोड़ो रूपये से चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होनें मौके पर अधिकारियों को कहा कि वे सभी विकास कार्यों में तेजी लाएं, ताकि किसानों, व्यापारियों व स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके। इन दोनों मंडियों में लगभग 9 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। मंडियों में कार्य पूरा होते ही क्षेत्र के किसानों, मजदूर, व्यापारियों, को सीधा लाभ मिलेगा।

          विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि करोड़ो रूपये से इन मंडियों मे सड़कें, लाईटें, सीवरेज, पलेटफोर्म, मंडी की चार दिवारी इत्यादि कार्यो को जल्द पूरा किया जाएगा। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता पूरक हों। यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि धान के सीजन में सभ मंडियों में किसानों, मजदूरों और व्यापारियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध होने चाहिए।

          विधायक ने कहा कि सीजन में किसानों की सुविधा के लिए गेट पास संबंधित जो भी कार्य है, वह दुरूस्त होने चाहिए, ताकि किसानों को फसल बेचने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। खरीद होेने के बाद उठान का कार्य निरंतर व तेज गति से होना चाहिए, जिससे मंडियों में व्यवस्थित ढंग से पूरी खरीद प्रक्रिया संपन्न हो सके। सभी मंडियों में झरनें, डिजिटल कांटे व नमी मापक यंत्रों की समूचित व्यवस्था होनी चाहिए।

          इस मौके पर डीएफएसई निशांत राठी, कार्यकारी अभियंता सतपाल, मार्केट कमेटी सचिव नरेन्द्र ढुल, रमन, गुरप्रीत सिंह, मियां सिंह, मुखत्यार सिंह,अमरीक सिंह, हरमेश सिंह, हरदीप कौर, रमा देवी, जीत सिंह, जसविन्द्र सिंह, कर्म सिंह, गुरतेज सिंह आदि मौजूद रहे।


Tags: farmer news haryana, guhla mla ishwar singh, MLA Ishwar Singh inspected the ongoing development works in Arnauli and Bhagal Mandi. Categories: guhla cheeka, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!