सिर्फ दिखावे के लिए किया गया नागरिक अस्पताल में निरीक्षण: विक्की धारीवाल

September 22, 2023 131 0 1


सिर्फ दिखावे के लिए किया गया नागरिक अस्पताल में विधानसभा सचिवालय की टीम द्वारा निरीक्षण- विक्की धारीवाल, अस्पताल में ओपीडी में पहुंचने वाली महिलाओं को बेंच न होने के चलते बैठना पड़ता है नीचे, विधानसभा सचिवालय की टीम के दौरे के चलते अस्पताल की लॉबी में मरीजों के लिए रखी गई कुर्सियां, सुविधाओं के अभाव के चलते मरीजों को होती है परेशानी, बार-बार काटने पड़ रहे चक्कर

कैथल (रमन सैनी) सिर्फ दिखावे के लिए किया गया नागरिक अस्पताल में विधानसभा सचिवालय की टीम द्वारा निरीक्षण। यह कहना है टीम दीपेंद्र के सदस्य विक्की धारीवाल का। विक्की धारीवाल नागरिक अस्पताल में हरियाणा विधानसभा सचिवालय की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं के अभाव के चलते मरीजों को परेशानी होती है, और बार-बार मरीजों को ईलाज के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन स्वास्थय विभाग द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में हरियाणा विधानसभा सचिवालय की टीम को प्रशासन द्वारा जो कुछ दिखाया गया उसकी हकीकत कुछ और है। टीम के दौरे से पहले अस्पताल की लॉबी में मरीजों के लिए कुर्सियां रखी गई थी। लेकिन हकीकत यह है कि अस्पताल में बेंच न होने के चलते ओपीडी में पहुंचने वाली महिलाओं को भी नीचे जमीन पर बैठना पड़ता है।

टीम दीपेंद्र के सदस्य विक्की धारीवाल ने कहा कि प्रशासन को चाहिए की वह सिर्फ दिखावे के लिए कार्य न करके धरातल पर कार्य करे। ताकि मरीजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। और अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज आसानी से अपना ईलाज करवा सकें।


Tags: guhla mla ishwar singh, Inspection in civil hospital was done only for show: Vicky Dhariwal, kaithal hospital ka kiya nirikshan Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!