कैथल, 19 सितंबर (अजय धानियां) डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश लेकर 20 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे राजौंद के बीर बांगड़ा से जिला कैथल में साईक्लोथॉन यात्रा प्रवेश करेगी। साईकिल यात्रा के इंतजार को लेकर लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की विभिन्न स्थानों पर डयूटियां भी लगाई गई हैं। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि यह साईक्लोथॉन यात्रा जिला के युवाओं को नशे से मुक्त जीवन जीने का संदेश देगी तथा दूसरों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरती करेगी। इसके अलावा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और फिटनेश को प्रोत्साहित करने का भी संदेश देगी। साईकिल यात्रा 20 सितंबर को राजौंद के बीरबांगड़ा से सेरधा, पाई, पूंडरी होते हुए कैथल शहर पहुंचेगी। हनुमान वाटिका परिसर में यात्रा का स्वागत किया जाएगा और सायं 7 बजे आरकेएसडी कॉलेज के हॉल में नशा मुक्ति विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके पश्चात 21 सितंबर को सुबह 7 बजे पुलिस लाईन से यात्रा को रवाना किया जाएगा, जोकि टीक, ढांड, जाजनपुर के रास्ते कुरूक्षेत्र जिला में प्रवेश करेगी। पुलिस विभाग यातायात प्रबंधन करेगी, ताकि साईकिल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मोबाईल मैडिकल यूनिट के साथ-साथ एंबुलैंस जैसे अन्य प्रबंधन भी होंगे।
Leave a Reply