शराब ठेके पर सेल्समैन को गोली मारने के मामले में नाबालिग सहित 3 पकडे !

September 15, 2023 133 0 0


कैथल (रमन सैनी), गांव कौल में शराब ठेके पर सेल्समैन को गोली मारने के मामले की जांच थाना प्रबंधक ढांड एसआई विजेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए एक 17 वर्षीय नाबालिग को पकड़ने के अतिरिक्त आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ बीना तथा शुभम दोनो निवासी कौल को गिरफ्तार कर लिया गया। जींद के गांव सिवाह निवासी अशोक कुमार की शिकायत अनुसार वह गांव कौल में एक शराब के ठेके पर सेल्समैन है। 25 अगस्त को रात करीब साढ़े 10 बजे वह गांव कौल में ठेके पर मौजूद था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आए। उन्होंने चार बोतल शराब की मांगी। वह उनमें से एक युवक को पहचानता है। उसका नाम प्रवीण उर्फ बीना है और वह कौल का ही रहने वाला हैजो पहले भी कई बार उससे शराब लेकर गया है। दो अन्य युवक हैंजिनको वह नहीं जानता। उसने शराब की बोतल रैक से उठाकर उनके पास रखते हुए उनसे पैसे मांगे। इस पर वो तीनों ठेके के अंदर आ गए। उन्होंने धक्का देकर उसे थप्पड़ मारा और शराब की चारों बोतल छीन ली। जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनमें से प्रवीण उर्फ बीना ने पिस्तौल से उस पर गोली चला दी। वह अचानक से साइड में हो गया। इस कारण गोली पीछे रखे काउंटर में लगी। वहां खडे बजिंद्र उर्फ ओम ने अवाज लगाई तो आरोपी शराब की बोतल लेकर वहां से फरार हो गए। जाते समय उन्होंने बजिंद्र उर्फ ओम को भी जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। सभी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किए जाएंगेजिनसे पूछताछ की जा रही है।


Tags: including a minor, kaithal crime news, kaithal police, Three people, were arrested for shooting a salesman at a liquor vend. Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!