कैथल, 09 सितंबर (अजय धानियां) असामाजिक तत्वों की धरपकड के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को चौकी अरनौली पुलिस द्वारा बुद्धु फार्म हाउस कम्हेडी में रेड करके 3 आरोपियों को जुआ खेलते हुए काबू कर लिया गया। जिनके कब्जे से 51 हजार 700 रुपए नकदी बरामद हुई।चौकी अरनौली पुलिस प्रभारी एसआई सुरेश कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान चीका पटियाला रोड पर मौजूद थी, जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बुद्धु फार्म हाउस कम्हेडी में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है अगर तुरंत रेड की जाए तो जुआ खेल रहे आरोपियों को काबू करने के अतिरिक्त नकदी व अन्य सामान बरामद किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय व्यक्ति की होने के कारण पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए रेडिंग पार्टी तैयार करके योजनाबद्ध तरीके से बुद्धु फार्म हाउस पर दबिश दी गई। प्रवक्ता ने बताया कि रेड दौरान मौका पर पुलिस द्वारा आरोपी सुखविंद्र कुमार निवासी वार्ड नं. 11 गुहला, बबलु कोंदर निवासी केशव नगर चीका तथा राजकुमार निवासी शक्ति नगर चीका को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 51700 रुपये नकदी तथा 156 पत्ते ताश बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एचसी सुनील कुमार द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply