गांव पोलड़ व गोबिंदपुरा सीवन नगर पालिका क्षेत्र से कर दिया गया है बाहर, दोनों गांवों में होगा पंचायती राज लागू :- विधायक ईश्वर सिंह, गांव पोलड़ व गोबिंदपुरा के लागों ने विधायक ईश्वर सिंह का उनके चीका आवास स्थान पर पहुंचकर जताया आभार
कैथल (रमन), विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि गांव पोलड़ व गोबिंदपुरा को सीवन नगर पालिका क्षेत्र से बाहर कर दिया है, अब इन गांवों में पंचायती राज लागू होगा, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में स्थानीय शहरी निकाय विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। शहरी निकाय विभाग ने सीवन नगर पालिका की बाउंड्री भी निर्धारित कर दी गई है। नगर पालिका सीवन की उत्तर, दक्षिण, पूर्व- पश्चिम की सीमाएं भी नए सिरे से निर्धारित की हैं।
क्षेत्र के लोगों की सभी मांगों को एक कलम से पूरा किया जा रहा है: विधायक ईश्वर सिंह
विधायक ईश्वर सिंह गांव पोलड़ व गोविंदपुरा के ग्रामीणों द्वारा उनका आभार प्रकट करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव पोलड़ व गोबिंदपुरा को सीवन नगर पालिका से बाहर निकालने के लिए लोगों द्वारा काफी लंबे समय से मांग की गई थी। विशेष प्रयास करके इन गांवों को नगर पालिका की सीमा से निकलवाया गया है। अब ग्राम पंचायतें गठित होकर गांव का समूचित विकास निरंतर करती रहेगी। ग्रामीण आंचल के सर्वांगीण विकास हेतू विशेष कार्य योजना के तहत काम किया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों की सभी मांगों को एक कलम से पूरा किया जा रहा है। आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
सभी को सीधा लाभ मिल रहा है: विधायक ईश्वर सिंह
उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ समूचे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष योजना के तहत कार्य जारी है। अनेकों विकासात्मक परियोजनाएं एक-एक करके पूरी की जा रही है। भविष्य में जो भी सामुहिक मांगें क्षेत्र वासियों द्वारा रखी जाएगी, उन्हें भी पहले की तरह ही प्राथमिकता से पूरा करने का कार्य किया जाएगा। प्रत्येक वर्ग के कल्याणार्थ अनेकों योजनाओं को लागू किया गया है, जिससे सभी को सीधा लाभ मिल रहा है।
मौके पर ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बलजीत सिंह, हरजीत सिंह, मलकीत सिंह, सुरजीत सिंह, कश्मीर सिंह, संतोख सिंह, मुखत्यार सिंह, हरदीप सिंह, मनजीत सिंह, नवदीप सिंह, बलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, खुशवंत सिंह, तरसेम सिंह, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply