कैथल-चीका रोड पर फैली पेड़ो की टहनियाॅं और जंगली घास का कब्जा !

September 7, 2023 93 0 0


कैथल (रमन), कैथल-चीका रोड के राहगीरों की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कैथल चीका रोड की बनने की खुशी में अब इस रोड पर जंगली घास, पेड़ो की फैली टहनियां वाहन चालकों के लिए परेशानियों का कारण बन रही है। गौरतलब है कि बरसातो के बाद अक्सर पेड़ पौधों की टहनियों और जंगली घास ज्यादा बढ़ता है। फॉरेस्ट विभाग द्वारा मेन रोड पर फैली झाड़ियां और टहनियों को समय पर न काटने से बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है।

काबिलेगौर है कि कैथल चीका रोड से जुड़े सभी लिंक रोड से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को भी मेन रोड तक फैली झाड़ियां और टहनियों से रोड दिखाई नहीं देती। वाहन चालकों को झाड़ियों के कारण बने ब्लाइंड मोड़ को पार करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खेड़ी गुलाम अली सरपंच गगनदीप सिंह, सीवन से पूर्व पैक्स चेयरमैन अमरेंद्र खारा, कांगथली से समाज सेवक साहब सिंह संधू ने प्रशासन से मांग है कि इस सड़क पर फैली जंगली घास और झाड़ियां को जल्द साफ कराकर सड़क को आवागमन के लिए सुगम बनाया जाए।


Tags: kaithal to cheeka road, Occupancy of tree branches and wild grass spread on Kaithal-Cheeka road, कैथल-चीका रोड पर फैली पेड़ो की टहनियों और जंगली घास का कब्जा Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!