कैथल, 6 सितंबर (अजय धानियां)जिला सैनिक अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण अधिकारी ओपी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून (उतराखंड) में आठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए लड़कों और लड़कियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर 2023 है। अभ्यर्थियों की आयु 11 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और 1 जुलाई 2024 को 13 वर्ष से पहले नहीं होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 2011 को नहीं और 1 वर्ष के बाद का नहीं होना चाहिए।कल्याण अधिकारी ओपी शर्मा ने बताया कि शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत आरआईएमसी में प्रवेश के समय यानि 1 जुलाई 2024 को उम्मीदवारों को या तो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से सातवीं कक्षा में अध्ययनरत होना चाहिए या सातवीं कक्षा उतीर्ण होना चाहिए। परीक्षा योजना के अंतर्गतर लिखित परीक्षा गणित, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी की परीक्षा 2 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। मौखिक परीक्षा के लिए बाद में सूचित किया जाएगा और केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो लिखित परीक्षा में उतीर्ण होंगे। मौखिक परीक्षा में उम्मीदवारों की बुद्धिमता, व्यक्तित्व और संचार कौशल का परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद योग्य सभी उम्मीदवारों को चयनित सैन्य अस्पतालों में एक चिकित्सा परीक्षा से गुजरना होगा और केवल चिकित्सकीय रूप से फिट पाए गए उम्मीदवारों को आरआईएमसी में चयन और प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चे कर्मचारी की नियुक्ति के स्थान या निवास राज्य में अपनी परीक्षा और मौखिक परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि उनकी उम्मीदवारी उनके मूल निवास राज्य से ही मानी जाएगी, इसलिए ऐसे उम्मीदवारों के लिए यह अनिवार्य है कि वे अपना आवदेन उसी राज्य में जमा करवाएं, जहां परीक्षा दी जानी है। मौखिक परीक्षा केवल उन्ही अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी जो लिखित परीक्षा उतीर्ण करेंगे। सूची आरआईएमसी द्वारा संबंधित राज्य सरकार को भेजी जाएगी। परिणाम आरआईएमसी वेबसाईट www.rimc.gov.in पर अपडेट किए जाएंगे। आवेदन भरने से संबंधित जानकारी आरआईएमसी डॉट जीओवी डॉट इन से प्राप्त की सकती है।
Leave a Reply