पुलिस ने गुम हुए करीब 10 लाख की लागत के 61 मोबाइल लौटाए, मालिकों के चेहरे पर छाई खुशी

September 6, 2023 92 0 0


कैथल, 06 सितंबर (अजय धानियां)  पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये साइबर सेल कैथल की टीम ने लाखों रुपये की कीमत के 61 मोबाइल को ट्रेस करते हुए बरामद किया है जिन्हें बुधवार की सुबह एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मान पूर्वक उनके मालिकों को सौंपा गया है । बरामद मोबाईल अलग-अलग कंपनी के थे जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। खोये हुए मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होंने पुलिस द्वारा उनके खोये हुए मोबाइल बरामद कर सौंपने पर कैथल पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की प्रशंसा की । इससे पहले भी पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करके उनके मालिकों को सौंप चुकी है। एसपी अभिषेक जोरवाल ने साइबर सेल इंचार्ज एचसी रणदीप सिंह व उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया है। बरामद किए गए फोन के मालिकों में व्यापारी, मजदूर, विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, कालेज विधार्थी, किसान व दुकानदार तथा आम पुरुष व महिलाएं शामिल है। अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद गंवा चुके उक्त लोगों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी, जो कैथल पुलिस का धन्यवाद करते थक नहीं रहे थे। साइबर सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन के मामलों की जांच के दौरान हरियाणा के विभिन्न अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्तियों को ट्रैस किया गया, जो उक्त गुमशुदा फोन को लावारिश हालात में मिलने उपरांत यूज कर रहे थे।


Categories: ambala, chandigarh, kalayat, किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!