कैथल (रमन), जाट शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में बुधवार को ब्रेस्ट कैंसर, एनीमिया और नशे के संबंध में सेमिनार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मानसिक स्वास्थ्य के निगरानी और मूल्यांकन अधिकारी डॉ विनय गुप्ता गुप्ता और श्रीमती प्रीति(साइकाइअट्रिस्ट्)ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। जिसमें कक्षा छठी से बारहवीं तक की छात्राओं को शामिल किया गया। डॉ विनय गुप्ता ने सबसे पहले एनीमिया के होने वाले कारण ,लक्षण और निवारण के बारे में बताया। उसके बाद ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और निवारण के बारे में बताते हुए जाने अनजाने में बिना डॉक्टर की अनुमति के गर्भ निरोधक गोलियाँ के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। जो कि हमारे शरीर को थोड़ी सी क्षति न पहुंँचाते हुए कैंसर जैसी घातक बीमारी तक पहुंँचा देती हैं।
श्रीमती प्रीति ने नशे की लत के बारे में बताते हुए कहा कि नशा हमारी जीवन शैली को खराब कर देता है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का अधिक प्रयोग करने से तनाव ग्रस्त होने के कारण हम नशे का प्रयोग करते हैं जो कि हमें बीमारियों का शिकार बनाता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह इन आदतों से दूर रहकर अपने उज्ज्वल भविष्य पर ध्यान दें। डॉ विनय गुप्ता और श्रीमती प्रीति द्वारा छात्रों से कुछ प्रश्न पूछे गए और जवाब देने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जाट हाई स्कूल सोसाइटी के प्रशासक डॉ. अनिल बिढ़ान जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता ने की। उन्होंने डॉ विनय गुप्ता और श्रीमती प्रीति का आभार जताते हुए 21वीं सदी के नागरिक होने के नाते न घबराते हुए छोटी सी बीमारी का साथ ही समाधान करने के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर अध्यापक विकास कंडोला, गुरुदेव, राजपाल,सुमन राविश, निशा, मीनू, अंजू, मुकेश मोर सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply