कैथल, 04 सितंबर (अजय धानियां) महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार लगाम कसते हुए पार्टी के बहाने बुलाकर महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस की लेडी एसआई सुनीता द्वारा करते हुए आरोपी जिला सोनीपत के गांव फाजिलपुर निवासी लोकेश अत्री को गिरफ्तार कर लिया गया। कैथल की एक कालोनी निवासी महिला की शिकायत अनुसार वह दक्षिण हरियाणा बिजली निगम गुरुग्राम में एलडीसी के पद पर कार्यरत थी। उपरोक्त आरोपी लोकेश भी वहीं गुरुग्राम में कार्यरत था। उसको दक्षिण हरियाणा बिजली निगम से उतरी हरियाणा बिजली निगम में तबादला करवाना था। लोकेश ने कहा कि उसकी हेड ऑफिस में काफी जान पहचान है, मै आपकी ट्रांसफर करवा दुंगा। शिकायकर्ता का तबादला उतरी हरियाणा बिजली निगम कैथल में हो गया। 9 अप्रैल को आरोपी लोकेश ने उसको पार्टी देने के बहाने कैथल के एक होटल में बुलाया तथा वहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सोमवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply