बाइक,नकदी व मोबाइल फोन छीनने के मामले में कलायत पुलिस द्वारा तीसरा आरोपी गिरफ्तार

September 3, 2023 208 0 0


कैथल, 03 सितंबर (रमन), बाइक,नकदी व मोबाइल फोन छीनने के मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एएसआई बलविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी खरकपांडवा निवासी सोनु को गिरफ्तार कर लिया गया। चनारथल कालोनी कुरुक्षेत्र निवासी रामनिवास की शिकायत अनुसार 29 अगस्त को वह किसी काम से अपनी रिश्तेदारी में गांव घसो जिला जींद में गया हुआ था। रात को वह अपने घर कुरुक्षेत्र वापिस आ रहा था, तो रास्ते में गांव खरक पांडवा के पास उसकी बाइक एक बाइक में टकरा गई, जिस बाइक पर 3 लड़के सवार थे। तीनो लडको ने उसकी बाइक, नकदी, उसका मोबाइल फोन तथा अन्य कागजात छिन लिये तथा सभी आरोपी फरार हो गए। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले में एएसआई बलविंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपी खरक पांडवा निवासी नवनीत सिंह तथा सुखदेव सिंह को पहले ही गिरफ्तार करके अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि दौरान तीसरे आरोपी सोनु को गिरफ्तार करने के अतिरिक्त आरोपियों के कब्जे छिनी गई बाइक, 20 हजार रुपए नकदी, छिना गया फोन तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई। तीनो आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags: cash and mobile phone, Third accused arrested by Kalayat police in case of snatching bike Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!