कैथल, 25 अगस्त् : बैंक से लिमिट करवाने के नाम पर लाखो रुपये ठगी मामले की जांच थाना ढांड प्रबंधक एसआई शिवकुमार द्वारा करते हुए आरोपी पबनावा निवासी मन्नु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव पबनावा निवासी सुशील कुमार की शिकायत अनुसार उसे पैसो की जरुरत थी, और वह अपनी जमीन पर लोन लेना चाहता था। उसके गांव का ही मन्नू उपरोक्त ने उसे कुरुक्षेत्र स्थित फेडरल बैंक से लिमिट करवाने की बात कही थी। वह उसकी की बातों में आ गया था तो उसने 14 लाख रुपये की लिमिट बैंक से करवा ली थी। इस कार्य में बैंक का कर्मचारी कुनाल भी के मन्नू साथ था। उन दोनो ने मिलकर पहले बैंक का सिबल ठीक करने के नाम पर 30 हजार रुपये लिए थे। उसके बाद लिमिट करवाने के नाम पर कमीशन के एक लाख रुपये लिए थे। दोनों ने उससे पांच खाली चेक हस्ताक्षर करवा कर ले लिए थे। उसके बाद उन्होने चेक के माध्यम से अलग-अलग तारीख को तीन लाख 18 हजार रुपये निकलवा लिए थे। यह पूरा घटनाक्रम 21 दिसंबर 2022 से सात फरवरी 2023 के बीच हुआ है। जिस धोखाधड़ी बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को वीरवार को न्यायालय से एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपी के कब्जे से 28 हजार रुपये नकदी बरामद की गई। आरोपी न्यायालय के आदेशनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply