जींस, टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर नहीं आ सकेंगे ऑफिस, पंचकूला डीसी ने जारी किया आदेश

August 25, 2023 250 0 -1


कैथल (रमन), पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान ने डीसी कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए नया आदेश जारी किया है। अब वे कार्यालय के समय में जींस, टी-शर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर नहीं आ सकेंगे। सभी को फार्मल ड्रेस ही पहननी होगी। डीसी ने एक सप्ताह के भीतर सभी को फॉर्मल ड्रेस सिलवाने का निर्देश दिया है ताकि कार्यालय का प्रोटोकॉल बना रहे। उन्होंने कहा कि जल्द ही लॉग बुक सिस्टम लागू किया जाएगा, जिसमें अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर जाते समय उसे भरना पड़ेगा। इससे पता चलेगा कि वे कहां और किस काम से जा रहे हैं। डीसी ने कहा कि वह खुद भी आईकार्ड पहनेंगे और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आईकार्ड जारी करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक कार्यालय में बैठेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद वह फील्ड का दौरा करेंगे।


Tags: panchkula dc, panchkula news Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!