कैथल, 17 अगस्त (अजय धानियां ) महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजकीय कन्या कॉलेज चीका में उपमंडल स्तरीय तीज उत्सव मनाया गया जिसमें एसडीएम ज्योति मित्तल ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि तीज त्योहार हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है। इसे संजोए रखना हम सबका दायित्व है। बीते समय के साथ आधुनिकता के इस युग में त्योहारों तथा अन्य सामाजिक उत्सवों का आकर्षण कम हो रहा हैं। इससे आम आदमी खुशी बांटने के शुभ अवसरों को खो रहा है। एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि सभी सामाजिक उत्सव एवं त्योहारों का संदेश परस्पर आत्मीयता, लगाव तथा प्रेम को बढ़ावा देता है। हमें अपनी पुरानी सामाजिक रस्मों के साथ सभी त्योहार मनाने चाहिए। इससे आपसी प्यार बढ़ेगा और पुरानी परंपराएं जीवंत रहेगी। उन्होंने कहा कि पुराने सामाजिक सरोकारों को संजीव रखने की वर्तमान में जरूरत है। इसके लिए हमें लुप्त हो रही प्राचीन पद्धति एवं सामाजिक व सांस्कृतिक विधाओं को संजोना होगा। हमारे त्यौहार हमारे समाज को संगठित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारी प्राचीन सञ्जयता के प्रतीक त्यौहार हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं और हमें बच्चों को अपनी संस्कृति व त्यौहारों का महत्व बताना चाहिए। एसडीएम ने आने वाले सभी त्यौहारों की अग्रीम बधाई दी। आयोजित कार्यक्रम मे भाग लेने वाली छात्राओं को एसडीएम ने पेड़-पौधे देकर सक्वमानित किया। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन डा0 रेखा रानी, खण्ड महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गुरजीत कौर, प्रिसिंपल राजेन्द्र अरोड़ा, मंजू बाला, डा0 भैरवी, सुपरवाईजर नवजीत कौर,दीप्ति, कविता आदि मौजूद रही।
Leave a Reply