कैथल, 16 अगस्त (अजय धानियां) चीका अनाज मंडी से लेबर को रिवाल्वर दिखा कर जीरी की 62 बोरी लूट कर ले जाने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सादिक उर्फ मोटा निवासी शाहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। चीका निवासी अमित कुमार की शिकायत अनुसार उसकी चीका अनाज मंडी में आढ़त की दुकान है। जो 29 अक्तूबर की रात को लेबर को अज्ञात आरोपी रिवाल्वर दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए 62 बोरी जीरी कैंटर में लोड करके ले गए थे। जिस बारे थाना चीका में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है तथा चोरी शुदा सामान व कैंटर पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किया जा चुका है। पूछताछ उपरांत आरोपी सादिक मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply