थाना गुहला के अंतर्गत चाबा गांव में चाकू से जान से मारने की नियत से हमला करने के मामले की जांच चौकी महमूदपुर पुलिस के एएसआई रमेशचंद्र द्वारा करते हुए मामले में नामजद आरोपी चाबा निवासी गुरविंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। चाबा निवासी लखविंद्र कौर की शिकायत अनुसार उसका पति बीमार चल रहा है और 13 अगस्त को उसके पति से मिलने के लिए उसकी मौसी का लडका व उसकी पत्नी आए थे। उसी समय उसका देवर गुरविंद्र शराब ने नशे में घर आया और उसके पति के साथ गाली गलौच करने लगा। उसके बाद उसके देवर अपने मकान में गया और वहां से चाकू लेकर आया और आते ही एकदम से चाकू से उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। शिकायतकर्ता अनुसार उसके देवर गुरविंद्र ने उसके पति पर जान से मारने की नियत से हमला किया। जिस बारे थाना गुहला में कातिलाना हमला करने की धारा सहित मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरविंद्र को काबू करके पूछताछ दौरान उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply