कैथल, 14 अगस्त (अजय धानियां)अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए थाना सीवन पुलिस द्वारा अलग अलग 2 मामलों में 2 आरोपियों को काबु कर लिया गया। जिनके कब्जे से 22.5 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। थाना सीवन पुलिस के एचसी बलकार सिंह तथा एचसी गौरव की टीम द्वारा रात्रीकालीन गश्त दौरान एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत कक्हेडी निवासी कुलदीप के मकान पर दबिश दी गई। जहां पुलिस पार्टी को देखकर संदिग्ध कुलदीप मौके से फरार हो गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में मकान से एक कैनी से 11.25 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। दूसरे मामले में थाना सीवन पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह की टीम द्वारा रात्रीकालीन गश्त बस अड्डा ककहेड़ी के पास कांगथली की तरफ से पैदल आए संदिग्ध ककहेडी निवासी लखा सिंह को काबु कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे में प्लास्टिक कैनी से 11.25 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। दोनो आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply