कैथल, 14 अगस्त (अजय धानियां) एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार अवैध असला अमुनेशन रखने वाले अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए सीआईए-1 पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से .32 बोर देसी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया। सीआईए-1 पुलिस के एचसी मनीष कुमार की टीम शाम के समय गश्त दौरान क्योड़क फ्लाईओवर के पास मौजूद थी, जहां पर पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि गांव नौच की तरफ नहर पुल के पास नौच निवासी अशोक राजराणा किसी के इंतजार में खड़ा है तथा उसके पास एक देशी पिस्तौल है। अगर तुरंत रेड की जाए तो उसको अवैध पिस्तौल सहित काबु किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए नहर पुल नौच के पास दबिश देकर संदिग्ध अशोक उपरोक्त को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच दौरान आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल .32 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिस बारे थाना सदर में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके सीआईए-1 से मौके पर पहुंचे एचसी तरसेम कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply