हनुमान वाटिका पार्क में लगी पुलिस की पाठशाला

August 14, 2023 66 0 0


कैथल, 14 अगस्त (अजय धानियां) हरियाणा सरकार द्वारा पूरे राज्य में एक सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना और प्रशासन व जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढावा देना और एक सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बनाना है। इस सामुदायिक कार्यक्रम को हरियाणा उदय के रूप में ब्राड किया जा रहा है। हरियाणा उदय का प्राथमिक उद्देश्य बेहतर जुडाव और सामाजिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लोगो की सामूहिक भागीदारी है क्योंकि यह जुडाव भागीदारी को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण कारण हो सकता है। इसी कड़ी में हरियाणा उदय के तहत जिला पुलिस द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार सोमवार की सुबह हनुमान वाटिका में बने पार्क में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। इस पाठशाला में ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार द्वारा पुलिस की पाठशाला में मौजूद आमजन युवा वर्ग को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि पुलिस सडको पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जानमाल के नुकसान को कम करने के लिए कटिबद्ध है। आमजन ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही बरतकर खुद के साथ साथ अपने परिवार के साथ धोखा करते है। ऑवर स्पीड में, नशे की हालत में, बिना हेल्मेट के, बिना सीट बैल्ट के तथा मोबाइल सुनते समय वाहन चलाना, गलत साइड चलना आदि ये सब सडक़ दुर्घटना का कारण बनते है। ट्रैफिक रुल्स के छोटे छोटे जरुरी नियमों की पालना करके हम खुद के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में युवा वर्ग अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। इसके अलावा एसएचओ द्वारा नशा न करने, डायल-112, दुर्गा शक्ति एप्प तथा साइबर फ्रॉड हेल्प लाइन नं. 1930 बारे पूर्ण रूप से जानकारी दी गई। पुलिस की पाठशाला से पुलिस एवं जनता के बीच की दूरी कम होगी। पुलिस की पाठशाला में जिस तरह से पुलिस कर्मचारियों ने जनता के साथ सीधा संवाद किया उसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे । इससे पुलिस एवं जनता के बीच की दूरी भी कम होगी जिससे आपराधिक गतिविधियों पर भी रोक लगेगी।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!