मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत जिला में हर घर तिरंगा यात्रा के साथ-साथ अमर शहीदों को दी सच्ची श्रद्धांजलि :- डीसी जगदीश शर्मा

August 14, 2023 52 0 0


कैथल, 14 अगस्त (अजय धानियां) डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत हर घर तिरंगा यात्रा के साथ-साथ शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य देश भक्ति की भावना पैदा करना है। गांवों में शिलापलखम स्थापित किए गए हैं, जिन पर संबंधित गांव के शहीदों की गाथा को लिखा गया है। इन कार्यक्रमों में वीर सपूतों, शहीदों व क्रांतिकारियों द्वारा दिए गए बलिदानों की गाथा को स्मरण किया जा रहा है। इसके साथ-साथ पौधा रोपण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी अपने घरों में तिरंगा फहराया जा रहा है। इस अभियान के तहत खंड, नगर परिषद तथा नगर पालिका स्तर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत  कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को अमृत सरोवर व अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा। आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in/  लांच की गई है, जहां नागरिक मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं, जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा।


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!