15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर

August 13, 2023 53 0 0


कैथल, 13 अगस्त (रमन), 1 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला में कैथल पुलिस लाइन, कलायत व गुहला में धूमधाम से मनाया जा रहा है। एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा जिला के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर जिला व ग्रामीण स्तर तक के सभी कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए है। आमजन सहित वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है तथा इस अवसर पर आम लोगों के जान-माल की रक्षा हेतु अपराधी व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी निगाह है। जिसके लिए पुलिस द्वारा व्यापक तौर पर समुचित सुरक्षा प्रबंध किए गए है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि सभी थाना प्रबंधकों द्वारा सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर अपने अपने अधिकार क्षेत्र में पडने वाले सभी होटल, लॉज, धर्मशाला सहित अन्य धार्मिक स्थानों आदि की जांच करते हुए वहां पर ठहरे हुए लोगों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा होटल व धर्मशाला प्रबंधकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए है। पुलिस द्वारा होटल प्रबंधकों को किसी असामाजिक तत्व व संदिग्ध व्यक्ति के होटल में ठहरने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने की हिदायत दी गई। एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन कैथल में किया जाएगा। इस समारोह में शानदार मार्च पास की प्रस्तुति दी जाएगी, परेड का नेतृत्व डीएसपी ललित कुमार करेगें। समारोह स्थल पर क्यू.आर.टी. स्ट्राइंकिंग रिजर्व, लिफ्टिंग पार्टी, बंब डिस्पोजल सहित विभिन्न टीमें तैनात रहेगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सुरक्षा के दृष्टिगत करीब 600 कर्मचारी-अधिकारी विभिन्न बिंदुओं पर डयुटी करेगें। शहर व समीपवर्ती क्षेत्र में विशेष बिंदुओं पर स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की गहन से जांच की जा रही है। इस दौरान शहर क्षेत्र में राइडर भिन्न-भिन्न रुटों पर निरंतर गश्त करेंगे, जिनकी लावारिश गाडी, रिक्शा, मोटर साइकिल व अन्य वाहन तथा ताजी खुदी हुई मिट्टी पर पैनी नजर रहेगी। एसपी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल, धर्मशाला आदि में ठहरने का पता चले या किसी भी लावारिस वस्तु की सूचना बिना किसी देरी के किसी भी माध्यम से पुलिस को दे। एसपी ने कहा कि समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में आमजन अपना सहयोग दें। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल द्वारा कार्यक्रम की फाइनल रिहर्सल दौरान पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सतर्क होकर डयूटी करने हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी को ड्यूटियों बारे बारीकी से समझाया गया। एसपी ने असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी गैर कानूनी हरकत को अंजाम देने की कोशिश भी न करे अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!