कैथल, 13 अगस्त (रमन), जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा अभियान के शुभारंभ अवसर पर जवाह र नवोदय विद्यालय तितरम में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लेकर विद्यालय में स्थित हाउस वाइज विद्यार्थियों में क्विज कंपीटिशन करवाया गया तथा तिरंगा झंडा के साथ फोटो व सेल्फी भी ली गई। स्कूल की प्रचार्या ने सभी को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व तथा फ्लेग एक्ट 2002 के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।
इस मौके पर वाइस प्रिंसीपल दालचंद गुप्ता, प्रदीप कुमार, ब्रहमजीत, पीईटी अमित व विकास यादव, जोगेंद्र, गजेंद्र, सतविंद्र, ज्योति दहिया, रविंद्र कुमार तोमर, जितेंद्र, कुलदीप सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a Reply