पुलिस लाईन में 6 शहीदों के परिवारों को एसपी द्वारा किया गया सम्मानित

August 11, 2023 90 0 0


कैथल, 11 अगस्त (अजय धानियां) आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत डयूटी के दौरान अदम साहस व बहादुरी दिखाते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले बहादुर जवानों की याद में जिला पुलिस द्वारा उनके परिवारजनों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार 11 अगस्त की शाम को पुलिस लाइन कैथल में एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा जिला पुलिस विभाग कैथल के शहीद हो चुके 6 कर्मचारियों के परिजनों को विशेष तौर पर आमंत्रित करके शहीदों की याद में एक-एक उच्च क्वालिटी का सोल तथा 2100-2100 रुपये स्मृति स्वरूप भेंट करते हुए उनसे बातचीत की। एसपी ने उनके सुख-दुख को सांझा करते हुए आश्वासन दिया गया कि संकट की किसी भी घड़ी में पुलिस विभाग सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा। प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च 1989 को शहीद सिपाही राम सिंह निवासी जाजनपुर थाना ढांड जो डीएसपी रणवीर सिंह के साथ चालक थे जिनकी गाडी पर उग्रवादियों ने घात लगा कर हमला बोल दिया तो राम सिंह उग्रवादियों से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। 26 जनवरी 1992 को शहीद सिपाही कृपाल सिंह निवासी हरिगढ किंगन थाना चीका जो गार्द पिंजौर जिला पंचकूला में तैनात थे। वहां पर उग्रवादियों ने गार्द पर हमला करके असला छीनने का प्रयास किया, जिसमें कृपाल सिंह उग्रवादियों का मुकाबला करते हुए शहीद हुए। 23 अक्तूबर 1992 को शहीद सिपाही गुलजार सिंह निवासी हाबडी थाना पूंडरी जो गुहला थाना क्षेत्र में उग्रवादियों के साथ लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इसके अलावा शहीद एसआई अनूप सिंह निवासी जींद व ईएचसी विजय कुमार निवासी खुराना रोड कैथल तथा एसपीओ दलबीर सिंह निवासी रजनी कॉलोनी कैथल जो कोरोना काल के दौरान कर्तव्य पूर्ण ढंग से दिन रात मुस्तैदी पूर्वक जनता की सुरक्षा व भलाई में  कार्य करते हुए कोरोना महामारी से ग्रस्त होने पर एसआई अनूप सिंह 21 अप्रैल 2021 को, ईएचसी विजय 13 अगस्त 2020 को व एसपीओ दलबीर सिंह 5 जून 2021 को शहीद हुए। एसपी ने कहा कि हमें उन अमर शहीदों के बलिदान पर गर्व है, जिनके शौर्य के कारण न सिर्फ देश की सीमाएं सुरक्षित है, अपितु आतंकवादी व अन्य अपराधी तत्वों के साथ लोहा लेते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा को कायम रखने में सफलता हासिल की जा रही है, जिनके बलिदान के कारण आज हम सभी खुली हवा में सांस ले रहे है। इस अवसर पर एसपी द्वारा जवानों को संदेश दिया कि हमें उन अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सीमाओं व आंतरिक सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस व अर्धसैनिक बल में निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन करते हुए देश पर मिटने वाले जवानों का मनोबल व अदम्य साहस निरंतर बढ़ रहा है।इस अवसर पर एसपी अभिषेक जोरवाल सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अमर शहीदों के बलिदान को याद कर पुलिस लाईन स्थित पुलिस स्मृति स्मारक पर पुष्प चक्र व फूल मालाएं अर्पित की गई। इस अवसर पर एसपी के अलावा डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह, डीएसपी ललित कुमार, पुलिस लाइन प्रबंधक एस.आई. सतपाल सिंह. टी.एस.आई. सतपाल, एसपी प्रवाचक एसआई रमेशचंद, सी.डी.आई. एचसी अजय सहित जिला के अन्य थाना प्रबंधक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!