विभिन्न जन संगठनों ने लघु सचिवालय पर डाला दो दिवसीय पड़ाव डीसी को सोपा ज्ञापन

August 10, 2023 51 0 0


कैथल ( रमन ), 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संगठनों के आवाहन पर ए आई टी यू सी (एटक) ने जिला प्रधान जगजीत सिंह फौजी के नेतृत्व में डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार को 15 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा । 10 ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आवाहन पर पड़ाव के दूसरे दिन एआई टी यू सी (एटक) जिला प्रधान जगजीत सिंह फौजी ने ज्ञापन सौंपने से पहले कर्मचारी -मजदूर -किसान वर्ग को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर _कर्मचारी विरोधी जन विरोधी व देश विरोधी नीतियों का जमकर विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा।पड़ाव के दुसरे दिन वीरवार को उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस ( एटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रिटायर्ड कर्मचारी संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पहल सिंह तंवर ने उपस्थित समस्त मजदूर -कर्मचारी वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार व प्रदेश की सरकार से मांग है कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करने, रिटायर्ड कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारीयों को कैशलेश मेडिकल सुविधा लागू करने, कौशल निगम को रद्द करने,ठेका प्रथा पर रोक लगाने, समान काम समान वेतन लागू करने,मनरेगा मजदूरों का 200 दिन काम व 600रु मजदूरी करना, न्यूनतम वेतन ₹26000 किया जाये ,सार्वजनिक व सरकारी क्षेत्र के निजीकरण पर रोक लगाने सहित परिवहन विभाग में 265रूट मार्ग पर परमिट रद्द किए जाएं ,मजदूर विरोधी चारों लेबर कोड रद्द किये जाए , बिजली बिल 2023 वापिस हो सभी श्रमिकों की गुजारे लायक पेंशन हो, महंगाई पर रोक लगाई जाए , सार्वजनिक वितरण प्रणाली बहाल हो आदि मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए, केंद्र व प्रदेश सरकार से जन हित व देश हित मे मांगे लागू करने की अपील की व चेतावनी देते कहा कि यदि समय रहते हुए कर्मचारी-मजदूर विरोधी नीतियों पर रोक लगाई जाए, अन्यथा आने वाले दिनों में लोकसभा चुनावों में पुरजोर विरोध किया जायेगा व नतीजा भुगतने का सामना करने को मजबूर किया जायेगा ।पड़ाव में उपस्थित सभी कर्मचारी व जन समुह को रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा सम्बंधित एटक के जिला प्रधान बलबीर सिंह शयोकद, जिला चेयरमैन एटक हिशम सिंह तंवर, राजेंद्र मिगलानी महासचिव,राज सिंह मुंदडी पुंडरी ब्लॉक प्रधान, रजवंत सिंह चीका ब्लाक प्रधान कृष्ण मुंदडी आदि ने सम्बोधित किया।


Categories: कैथल
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!