कैथल, 9 अगस्त ( रमन ): हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम के कुशल नेतृत्व में कैथल हलका विकास की दौड़ में नंबर वन क्षेत्र बन चुका है। विधायक जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ विकास करवाने में जनता की उम्मीद आशाओं पर खरे उतरे है। लघु सचिवालय के पास स्थित अपने कार्यालय में एक भेंटवार्ता में बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि विधायक लीला राम विकास कार्यों के लिए हलके में धन की कमी नहीं आने दे रहे है और दिल खोलकर विकास कार्यों के लिए ग्रांट जारी करने के साथ युद्धस्तर पर विकास कार्य करवाने का लगातार इतिहास रच रहे है। विधायक की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। हलके के 32 सरकारी स्कूलों में 7 करोड़ रुपए से विकास कार्य होंगे। इसके साथ विधायक लीला राम निरंतर खुले दरबारों के माध्यम से जनता की समस्याओं का मौके पर निदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि ने कहा कि
हरियाणा एक-हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्य कर रहे हैं। हरियाणा की ईमानदार सरकार सरकारी नौकरियों में बिना किसी भेदभाव के योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियों का लाभ दे रही है। प्रदेश सरकार नौकरियों में पारदर्शिता से काम कर रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं का पढऩे व कोचिंग लेने की तरफ रुझान बढ़ा है। गौरव पाडला ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार ने जनता के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका जनता सीधे सीधे लाभ उठा रही है। भाजपा राज में हर वर्ग खुशहाल है। आगामी चुनावों में भी देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार बनाने का काम करेगी।
Leave a Reply