27 ग्राम हेरोइन (चिटटा) रखने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त

August 8, 2023 110 0 0


कैथल (अजय धानियां) एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा कड़ा शिकंजा कसा जा रहा है। एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा 2 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से 27 ग्राम हेरोइन (चिटटा) बरामद किया गया तथा नशा तस्करी में बाइक पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई।सोमवार की शाम को एंटी नारकोटिक्स सेल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम पेट्रोलिंग दौरान मोहना टोल प्लाजा के पास मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खूफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि टय़ोंठा निवासी नीरज उर्फ डैनी व बंटी मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) पजांब से लाकर आसपास के गांव में बेचने का काम करते है। जो अभी एक बाइक पर सवार होकर पजांब से हेरोइन लेकर 152 डी हाइवे से होते हुए अपने गांव टयोंठा जाएगें। अगर टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की जाए तो वे दोनो नशीला पदार्थ सहित काबू आ सकते है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता व मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए टोल प्लाजा मोहना के पास नाकाबंदी की गई। जहां पर कुछ समय बाद 152 डी से एक बाइक पर आए दो संदिग्ध दोनो टयोठा निवासी नीरज व बंटी उपरोक्त को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार जोगिंद्र सिंह के समक्ष जब नियमानुसार नीरज व बंटी की तलाशी ली गई तो नीरज की पेंट की जेब में पॉलिथीन से 27 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ। जो पूछताछ पर नीरज व बंटी ने बताया कि वे दोनो ये हेरोइन (चिटटा) हम दोनो का है और हम आधे आधे पैसे मिला कर पंजाब से लाते है और इकट्ठा ग्राहकों को स्पलाई करते है। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके थाना पूंडरी से मौके पर पहुंचे एसआई गुरुदेव सिंह द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा नशा तस्करी में प्रयुक्त बाइक पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। दोनो आरोपी न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!