नकदी छीन कर ले जाने के मामले में 2 आरोपी रिमांड उपरांत भेजे जेल

August 8, 2023 83 0 0


कैथल (अजय धानियां)  चीका पुलिस के एएसआई सुंदर सिंह की टीम द्वारा नकदी का बैग छीन कर ले जाने के एक मामले में दो आरोपी डेरा भाग सिंह वार्ड़ नं. 16 निवासी प्रदीप व मिया बस्ती चीका निवासी प्रकाश उर्फ प्रकाशी को गिरफ्तार करके सोमवार को माननीय न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 90100 रुपए नकदी व 4 चेक बरामद किए गए। वारदात में प्रयुक्त बाइक पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किया गया था। विदित रहे कि पादान मोहल्ला कैथल के रहने वाले रामपाल गुप्ता की शिकायत अनुसार वह अग्रवाल हार्डवेयर मशीनरी स्टोर कैथल में करीब 50 वर्षों से नौकरी कर रहा है और उपरोक्त फर्म में पार्टियों से कैश इक्टठा करने का कार्य करता है। 5 अगस्त को भी वह चीका कस्बा में दुकानदारों से कैश इक्टठा करने के लिए आया था। उस दिन उसने सीवन कस्बा से भी काफी कैश इक्टठा किया था। जब वह चीका दुकानदारों से कैश इक्टठा करके शाम के लगभग 06-15 बजे पैदल पैदल उद्धम सिंह चौक चीका पर जा रहा था तो तभी पीछे से दो अज्ञात नामपता नामालूम लडके एक बाइक पर आए जिन्होने अपने मुंह ढक रखे थे और उसे धक्का देकर उसके पैसों वाला बैग छीन कर भाग गए। उसके बैग में करीब 2 लाख रुपए तथा 4 चैक थे। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!