डीसी जगदीश शर्मा ने करनाल रोड पर मत्स्य विभाग के नजदीक बनने वाले नए रैडक्रॉस भवन का किया शिलान्यास

August 8, 2023 188 0 0


कैथल, 8 अगस्त (अजय धानियां) डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि रैडक्रॉस मानवता की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।  रैडक्रॉस की नींव सिर्फ मानवता की सेवा करने के लिए ही बनी है। प्रदेश व देश के साथ-साथ विश्व में भी रैडक्रॉस ने अच्छा कार्य किया है। नए युवा को हमने एक अच्छे रास्ते पर लेकर जाना है, ताकि हमारा देश तरक्की करें।डीसी जगदीश शर्मा करनाल रोड स्थित मत्स्य विभाग के नजदीक नए रैडक्रॉस भवन का शिलान्यास करने उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी समाज सेवी संस्थाओं व आमजन की भागीदारी से लोगों के कल्याणार्थ कार्य कर रही है, जोकि काफी सराहनीय है। रैडक्रॉस का नया भवन बनने से फर्स्ट एड की ट्रेनिंग, नशा मुक्ति जागरूकता शिविरों, रक्तदान शिविर व अन्य कार्यों में सुविधा होगी। नए भवन में समय-समय पर रैडक्रॉस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। हमारा देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही नशे जैसे गलत रास्ते पर चलने लगेगी तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। नशा लोगों की जिंदगियों के खराब कर देता है। बहुत से घर नशे की वजह से बर्बाद हो जाते हैं। ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हमें आगे बढ़कर युवाओं को नशे की लत से बाहर निकालना है और उनका भविष्य सुधारना है भारतीय रैडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा के महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविरों, आपदा के समय में मदद, कृत्रिम अंगों का वितरण व अन्य जनहितैषी कार्य करके मानव भलाई का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जिला में मंदबुद्धि बच्चों के लिए तीन विशेष स्कूल चलाए जा रहे हैं। नशा मुक्ति केंद्रों के माध्यम से युवाओं को नई दिशा दिखाने में रैडक्रॉस सराहनीय कार्य कर रहा है। समय-समय पर प्रदेश स्तर पर भी इन नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण भी किया जाता है तथा पूर्ण फीडबैक उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाती है। नया भवन बनने से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा, जो सुविधाजनक रूप से रैडक्रॉस की सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।जिला रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने कहा कि डीसी जगदीश शर्मा व डॉ. मुकेश अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार रैडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम करवाए जाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ प्रदान किया जा सके। आपदा के समय हो या अन्य किसी भी गतिविधि में रैडक्रॉस आगे रहता है, ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। दिव्यांगजनों को कृत्रिम यंत्र प्रदान करके उनकी मदद की जाती है। जिला में समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन भी करवाया जाता है। इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, श्याम सुंदर बंसल, शिव शंकर पाहवा,   प्रिंसीपल संजय गोयल, राजू डोहर, गोपाल भट्ट, नरेश एडवोकेट, बीरबल दलाल, रामपाल, ओमप्रकाश मढाड, लाजपत सिंगला आदि मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!